JAIPUR: शनिवार को राजस्थानी पोशाक पहनकर विद्यालय आएंगे शिक्षक-विद्यार्थी

नमस्ते-गुड मॉर्निंग के जगह बोलेंगे खम्माघणी

राजस्थान दिवस पर राजस्थानी भाषा-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अभिनव पहल

अवकाश के कारण स्कूलों में 29 मार्च को होंगे राजस्थान दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम

राजस्थानी भाषा में भाषण, कविता प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन

जयपुर/सच पत्रिका न्यूज

आगामी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च 2025 को रविवार होने के कारण राजकीय विद्यालयों में 29 मार्च को ही राजस्थान दिवस के अवसर पर नो बैग डे के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किये हैं। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। जिसके तहत राजस्थान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए विद्यार्थी, शिक्षक सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारी साफा, धोती-कुर्ता, कुर्ता- पायजामा, राजपूती पोशाक जैसी पारंपरिक पोशाक पहनकर आएंगे। इससे विद्यार्थियों को राज्य की लोक परंपराओं से जुड़ने एवं सांस्कृतिक विविधता को करीब से समझने एवं आत्मसात करने का अवसर मिलेगा।

वहीं, राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी अभिवादन में गुड मॉर्निंग या नमस्ते के स्थान पर खम्मा घणी, राम-राम सा, पधारो सा बोलेंगे। राजस्थानी भाषा में भाषण, कविता प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा, राजस्थानी शब्दों, मुहावरों और लोकोक्तियों से परिचय करवाया जाएगा

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *