श्रद्धालुओं ने जगह-जगह किया स्वागत
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री श्रीधर लक्ष्मीनारायण पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से शहर के कृष्णा टाकीज के सामने स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर (देवस्थान) का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव शुक्रवार को स्वामी घनश्यामाचार्य जी महाराज के सानिध्य में प्रारंभ हुआ। पहले दिन मंदिर के महंत पं.श्रवण कुमार शर्मा की अगुवाई में विधिवत् पूजन के बाद कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में विभिन्न परिधानों में सजी बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाती हुई गाजे-बाजे के साथ शामिल हुई। मंदिर परिसर से रवाना हुई कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। कलश यात्रा के बाद भगवान का महाभिषेक किया गया और शाम को कल्याण उत्सव व विवाहोत्सव का आयोजन हुआ। शाम को श्याम शक्ति मंडल ट्रस्ट के गायक कलाकारों भजनों की प्रस्तुति दी गई। द्वारा यात्रा में ट्रस्ट के सचिव लक्ष्मीनारायण शर्मा सहित रतन मोरीजावाला, विवेक गुवाहाटी, नीलेश खडग़पुर, अभिषेक बनारस, श्रीगोपाल बॉम्बे, समाजसेवी काशीनाथ गुप्ता, नृसिंहदास अग्रवाल, हंसराज मोरीजावाला, सूर्यप्रकाश, मुरलीधर गुप्ता, किशन लाल, नारायण मोरीजावाला, रघुवीर गोयल, पवन कुमार, राकेश अग्रवाल, राजकुमार, केशव बंसल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। बुधवार शाम को भगवान की शोभा यात्रा निकाली जाएगी।