KOTPUTLI: संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम का 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल कोटपूतली पहुंचा, सदस्यों ने किया राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण

KOTPUTLI: संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम का 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल कोटपूतली पहुंचा, सदस्यों ने किया राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण

इटली, रोम, दिल्ली व जयपुर के प्रतिनिधि थे शामिल

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम एवं स्कूल शिक्षा विभाग के मध्य हुए एमओयू के तहत संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम का 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शनिवार को कोटपूतली के सरदार विद्यालय के निरीक्षण पर आया। प्रतिनिधि मंडल में श्रीमती लौरा फिलिप (इटली), पाईमन मीलानी (रोम), रितुल शॉ (रोम), तन्मय घटक (दिल्ली), नरेश रामनानी (जयपुर) एवं भगवंत (जयपुर) शामिल थे। कार्यक्रम के ब्लॉक कोर्डिनेटर मनोज नैनावत ने बताया कि सदस्यों ने सरकारी विद्यालयों में दिए जा रहे मध्यान्ह भोजन को पकाने की विधि एवं वितरण प्रक्रिया, स्कूल न्यूट्री गार्डन तथा कुक कम हेल्पर के प्रशिक्षण के साथ-साथ राजकीय विद्यालयों में संचालित विकेंद्रीकृत व्यवस्था के तहत भोजन पकाने, वितरण करने की प्रक्रिया का अवलोकन व अध्ययन किया। प्रतिनिधि मंडल ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर भोजन किया तथा गुणवत्तापूर्ण भोजन के लिए मिड डे मील प्रभारी सत्यनारायण चेतीवाल एवं प्रधानाचार्य श्रीमती मनोरमा यादव की प्रशंसा भी की। उन्होंने विद्यालय में संचालित वोकेशनल प्रोग्राम के तहत चलाई जा रही फूड प्रोसेसिंग लैब का दौरा किया। साथ ही स्थापित न्यूट्री गार्डन का अवलोकन कर लगाई गई सभी सब्जियों एवं अन्य पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की। न्यूट्री गार्डन प्रभारी मुकेश कुमार जाट ने सभी सब्जियां के बोटैनिकल नेम एवं उनसे मिलने वाले न्यूट्रिशन के बारे में जानकारी दी।

भारतीय परंपरा के अनुसार किया स्वागत

इससे पहले प्रधानाचार्य श्रीमती मनोरमा यादव ने आगंतुकों का भारतीय स्वागत परंपरानुसार तिलक लगाकर, पुष्प गुच्छ देकर, माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। मनोरमा यादव प्रतिनिधि मंडल को जानकारी दी कि सभी छात्र-छात्राओं को प्रात: काल मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अंतर्गत दूध भी पिलाया जाता है। सदस्यों ने कक्षा 8 की छात्राएं आंचल सोनी, चारु शर्मा एवं प्राची से बातचीत भी की। सभी सदस्य विद्यालय के साफ-सुथरे कैंपस एवं सुव्यवस्थित कक्षाओं को देखकर काफी प्रभावित हुए। इस दौरान संदीप कुमार जांगिड़, विपिन कुमार शर्मा, श्रीमती मनीषा यादव, जयराम यादव, बलवंत, रामोतार, अनीता यादव, सुमन वर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Share :

54 Comments

  1. Clear Meds Hub: – Clear Meds Hub

  2. Pharmacies in Canada that ship to the US: canadian pharmacy – Canadian pharmacy online

  3. can i get generic clomid without prescription: Clomid price – buy clomid

  4. Stromectol ivermectin tablets for humans USA: buy oral ivermectin – Stromectol ivermectin tablets for humans USA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *