कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ सहित प्रदेश भर के अग्रबंधुओं में खुशी की लहर छाई हुई है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित जयपुर में आयोजित विराट अग्र महाकुंभ में किए गए शक्ति प्रदर्शन और समाज के नेताओं द्वारा किए गए प्रयासों के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में श्री अग्रसेन कल्याण बोर्ड के गठन को मंजूरी दे दी है। इस उपलब्धि पर अग्रवाल समाज में खुशी की लहर है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के सदस्य राजेश बंसल एवं अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष अशोक गोयल व महामंत्री रामचंद्र अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने विराट अग्र महाकुम्भ को सफल बनाने के लिए 2 माह तक कड़ी मेहनत की थी। उच्च तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, नोहर विधायक अमित चाचाणा, कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल के प्रयासों से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्री अग्रसेन कल्याण बोर्ड के गठन को मंजूरी दी है। समाज ने इसके लिए मुख्यमंत्री सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, राजेन्द्र केडिया, अरविन्द अग्रवाल, नटवरलाल गर्ग, आनन्द गुप्ता का आभार व्यक्त किया है। कोटपूतली अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष अशोक गोयल, महामंत्री रामचन्द्र अग्रवाल, सांवरमल गोयल, कमल गुप्ता, नृसिंहदास अग्रवाल, दिनेश सिंघल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश बंसल, योगेश शरण बंसल, दीपक ततारपुरिया आदि ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री सहित समाज के अनेक नेताओं का आभार प्रकट किया।
2023-10-07
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.