कोटपूतली। बानसूर के हरसौरा रोड पर रामनगर पेट्रोल पंप के सामने एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में दौड़ रही बाइक अचानक मोड़ नहीं ले पाई और सीधे दीवार से जा टकराई। हादसे के बाद बाइक सवार दोनों युवक करीब 10 फीट दूर हवा में उछलकर मिट्टी में गिरे। गनीमत रही कि उनकी जान बच गई, लेकिन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, नितेश कुमार और मनोज कुमार निवासी बाबरिया बाइक पर सवार होकर पेट्रोल लेने रामनगर पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे पंप पर मुड़ने लगे, तेज रफ्तार के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक हवा में उछलकर दूर जा गिरे।
ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की। ग्रामीणों ने नि:शुल्क रोटी बैंक एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
- हादसे में घायल युवक
यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार के खतरों को लेकर चेतावनी देता है कि सड़क पर जरा सी लापरवाही बड़े हादसे में बदल सकती है।
Share :