कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणामों में शहर के इम्मानुएल मिशन सैकेंडरी स्कूल ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया। इस वर्ष विद्यालय के चिराग मीणा पुत्र सुभाष चंद मीणा ने 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। वहीं आरुषी सेहरा पुत्री सिकंदर मीना ने 96.33 प्रतिशत, अश्विन यादव पुत्र महेश यादव ने 94.67 प्रतिशत. और कनिष्का पुत्री मुकेश शर्मा ने 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विद्यालय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 13 छात्र-छात्राएं रहे, जबकि 87 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में और 6 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की। प्रधानाचार्य जकारिया पी.जोस ने इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी के सामूहिक प्रयास और समर्पण का परिणाम है।
2025-05-28