कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
ग्राम पेजूका-बसई में मोबाइल नेटवर्क की गंभीर समस्या को देखते हुए स्थानीय निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता मनोज चौधरी ने जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह से गांव में मोबाइल टावर स्थापित कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नेटवर्क की कमी के चलते विद्यार्थियों, किसानों, महिलाओं व व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चौधरी ने बताया कि डिजिटल इंडिया के युग में संचार सुविधा का अभाव गांव के विकास में बड़ी बाधा है। ग्रामीणों ने भी मांग का समर्थन करते हुए कहा कि मोबाइल टावर से संचार सुविधा सुधरेगी और क्षेत्र का विकास सुनिश्चित होगा।
2025-05-25
wfv599
wfv599
viagra sildГ©nafil: peut on avoir une ordonnance en ligne – diamox sans ordonnance