कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए राज्य सरकार ने 35 किलोमीटर लंबी 23 नई सडक़ों के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। यह स्वीकृति विधायक हंसराज पटेल के प्रयासों का परिणाम है, जिन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम व पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी का आभार व्यक्त किया है। विधायक पटेल ने कहा कि इन सडक़ों के निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे विकास कार्यों को भी गति मिलेगी। यह आधारभूत ढांचा मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। यह पहल कोटपूतली क्षेत्र को सडक़ नेटवर्क की दृष्टि से सशक्त बनाएगी और लंबे समय से लंबित ग्रामीण सडक़ों की जरुरतों को पूरा करेगी। इससे क्षेत्र में विकास कार्यों को नए पंख लगेंगे और आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
इन गांवों को मिलेगी सडक़ सुविधा
गोनेड़ा, मल्लाला की ढाणी, द्वारिकपुरा, कल्याणपुरा खुर्द, भालोजी, बींजाहेड़ा, टोड़ी, खेडकी मुक्कड़, गोलियां की ढाणी, पदमा की ढाणी, डोईयों की ढाणी, धंवाली, पुठाला, रामनगर, भूतों की ढाणी, पूतली, करवास, कांकरिया की ढाणी, चौटक्या, लाल कोठी, दायमा की ढाणी, खम्भो की ढाणी सहित अन्य क्षेत्रों में सडक़ें बनाई जाएंगी। विशेष रुप से 2 करोड़ की राशि बालाजी चौक से झाड़ली वाया रामसागर, मोहनदासवाली और भूरीभड़ाज मार्ग के लिए स्वीकृत की गई है, जो क्षेत्रीय संपर्क और ग्रामीण विकास को नई दिशा देगी।
Share :