KOTPUTLI-BEHROR: 105 साल पुराने शिवालय का हुआ जीर्णोद्धार

KOTPUTLI-BEHROR: 105 साल पुराने शिवालय का हुआ जीर्णोद्धार

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के वार्ड नंबर 20 स्थित मोरीजावाला मोहल्ले में 105 वर्ष पुराने एतिहासिक शिवालय का मोरीजावाला परिवार द्वारा पुन: भव्य जीर्णोद्धार कराया गया। इस अवसर पर शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह भी विधिवत आयोजित किया गया। गौरतलब है कि वर्ष 1921 में स्व.दुर्गाप्रसाद मोरीजावाला द्वारा इस प्राचीन शिवालय की स्थापना की गई थी। समय के साथ मंदिर जीर्णशीर्ण अवस्था में पहुंच गया था, जिसे उनके वंशज कैलाश, पवन कुमार और एडवोकेट अभिषेक ने मिलकर नवजीवन प्रदान किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल ने भगवान शिव का अभिषेक कर नवनिर्मित शिवालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्राचीन मंदिर, बावड़ी और अन्य धरोहरें हमारी संस्कृति और परंपरा की पहचान हैं। कार्यक्रम में युवा गुर्जर महासभा के तहसील अध्यक्ष शिव पटेल, युवा उद्यमी आनंद मित्तल, युवा कांग्रेस नेता राकेश रावत, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अरुण सैनी समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कैलाश मोरीजावाला एवं एडवोकेट अभिषेक अतिथियों का स्वागत किया। इससे पूर्व महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर नगर भ्रमण कराया और पं.ललित शास्त्री के सान्निध्य में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। कार्यक्रम में अजय राय, अयोध्या प्रसाद, एडवोकेट हरिराम यादव, सीए अजय जिंदल, कृष्ण कुमार खैतान, ओमप्रकाश, अरुण यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *