कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली अभिभाषक संघ के चुनाव को लेकर बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी जितेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के पद चुनाव कराए जायेंगे। आगामी 6 दिसंबर तक नामांकन भरे जायेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 7 को होगी और उसी दिन 11 बजे से 3 बजे तक नाम वापस भी लिए जा सकेंगे। इसके बाद 13 दिसंबर को सुबह 10 से 4 बजे मतदान कराया जाएगा और उसके तुरंत बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे। बुधवार को पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए राजाराम रावत, अशोक कुमार यादव, रंजीत सिंह वर्मा व उदयसिंह तंवर ने, उपाध्यक्ष पद के लिए अभिषेक अग्रवाल, राजाराम रावत, राकेश कुमार बडक़ोदिया, रंजीत सिंह वर्मा, सचिव पद के लिए अंकित स्वामी, राकेश कुमार बडक़ोदिया तथा पंकज शर्मा ने नामांकन दाखिल किया।
2024-12-04