भीषण गर्मी में जनता बेहाल
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर स्थित 220 केवी जीएसएस पर सोमवार रात करीब 9 बजे अचानक आग लग जाने से पूरे कोटपूतली और आसपास के इलाकों की बिजली व्यवस्था चरमरा गई। तेज गर्मी के बीच अघोषित विद्युत कटौती से जूझ रहे लोगों को एक बार फिर घंटों तक अंधेरे और उमस का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, विद्युत केंद्र पर लगे सीटीपीटी में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद विद्युत विभाग की टीम ने वैकल्पिक व्यवस्था से आपूर्ति बहाल करने का प्रयास शुरु किया। शहर में करीब सवा घंटे बाद और आसपास के इलाकों में लगभग दो घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। भीषण गर्मी के इस मौसम में लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती ने आमजन को त्रस्त कर रखा है। कभी फॉल्ट, तो कभी मेंटेनेंस के नाम पर घंटों की बिजली गुल रहने से लोग आक्रोशित हैं। बावजूद इसके, शिकायतों पर समाधान न होने से प्रशासन व विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है।