KOTPUTLI-BEHROR: प्रदूषण के चलते दो जिलों की 3000 माइंस व उद्योग बंद

निर्माण कार्य पर भी रोक, हालात बिगड़ने पर और कड़े कदम उठा सकती है सरकार

जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मंगलवार सुबह आदेश जारी करते अलवर और भरतपुर शहरों के नजदीक तीन हजार माइंस और इंडस्ट्रीज को बंद कर दिया है। साथ ही इन इलाकों में चल रहे निर्माण कार्य पर भी कुछ समय के लिए रोक लगा दी है।अलवर जिले में प्रदूषण के हालात भयावह हो गए हैं। गत दिवस अलवर का एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 295 और भिवाड़ी का एक्यूआई 442 के पार पहुंच गया। एनसीआर में आने वाले राज्य के अलवर और भरतपुर जिले में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरण की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। गौरतलब है कि दिल्ली और एनसीआर में डीजल चलित चौपहिया वाहनों पर रोक पहले ही लगा दी गई है। वहां केवल बीस 6 श्रेणी में केवल बीएस-6 वाहन चल सकते हैं। हालांकि, दूध और डेयरी उत्पादों और मेडिकल उपकरणों से जुड़े उद्योगों को छूट दी जाएगी। प्रभावित जिलों में फ्लाईओवर, राजमार्ग, पुल और पाइपलाइन समेत अन्य गतिविधियों पर अगले आदेश तक रोक रहेगी। केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को घरों से काम करने की छूट दे सकती है। स्कूल और कॉलेज को बंद करने के साथ गैर आपातकालीन वाणिज्यिक गतिविधियों को बंद किया जा सकता है। यदि स्थिति और अधिक बिगड़ी तो राज्य सरकार प्रदेश में ऑड-ईवन लागू कर सकती है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *