जिले में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा कसता
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और अपराधियों में भय पैदा करने के लिए जिला पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाया। कोटपूतली-बहरोड़ एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर एएसपी वैभव शर्मा व एएसपी शालिनी राज के नेतृत्व में जिले भर में समन्वित दबिश कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस विशेष अभियान के तहत जिले के समस्त डीएसपी, थानाधिकारी और पुलिस टीमों ने मिलकर वांछित अपराधियों, आदतन बदमाशों, गैंग संचालकों, हिस्ट्रीशीटरों समेत आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, रंगदारी, लूट, डकैती, स्थायी वारंटी और ईनामी अपराधियों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। कुल 36 टीमों में शामिल करीब 271 पुलिसकर्मियों ने 125 चिन्हित ठिकानों पर दबिश देकर गहन तलाशी अभियान चलाया।
भूमिगत हुए कई अपराधी
कार्रवाई के दौरान 55 अपराधियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। साथ ही सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन करने वाले और गैंगस्टरों के प्रचार-प्रसार में संलिप्त युवकों के विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही की गई। पुलिस के इस ताबड़तोड़ एक्शन से जिले में अपराधियों में हडक़ंप मच गया। कई वांछित अपराधी इलाके छोडक़र भूमिगत हो गए हैं। लगातार हो रही दबिश कार्यवाहियों से असामाजिक तत्वों के हौसले पस्त हो गए हैं और इससे आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
इनका कहना है….
जिले में ‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय’ के सिद्धांत को मजबूती से लागू करने के लिए पुलिस लगातार इसी तरह की कार्यवाहियां आगे भी जारी रखेगी।
2mn8xb
d3jint
vpw4f8
dvq6o7
w7b93d
zi0ajw
92rs81
50btz4
frelxn
quel mГ©dicament sans ordonnance pour soigner une infection urinaire ?: doliprane 500 effervescent – collyre antibiotique sans ordonnance