ग्रामीणों ने सभा के बाद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रास्ते को निरस्त करवाने की मांग, आंदोलन की चेतावनी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के रामसिंहपुरा गांव में खातेदारी भूमि से अवैध रास्ता निकालने के मामले को लेकर ग्रामीण लामबंद हो गए। सभा के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर रास्ते को निरस्त कराने की मांग की। समाजसेवी सतीश कुमार शर्मा समेत राजू जाखड़, कैलाश जाट, भीमसिंह दादरवाल व रामसिंह जाखड़ ने कहा कि रिकार्ड में किसी तरह का कोई रास्ता नहीं होने के बावजूद भी राजस्व कर्मचारियों द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर कुछ खातेदारों को अवैध लाभ पहुंचाने के लिए खातेदारी भूमि से रास्ता निकाल दिया गया। यह भूमि खातेदारी की भूमि है, जिसमें किसी तरह का कोई रास्ता नहीं है और वर्तमान में खातेदारों की भूमि में फसल खड़ी है, लेकिन हल्का पटवारी व गिरदावर ने भूमाफियाओं से मिलकर खातेदारी की भूमि में से रास्ता अंकन कर दिया है। ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुये कहा कि जल्द ही रास्ते को निरस्त नहीं किया गया तो ग्रामीण एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने एसडीएम से मामले की जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस दौरान धर्मेन्द्र शर्मा, मनोहर जाखड़, सत्यवीर दादरवाल, अशोक शर्मा, सुन्दर जाखड़, शेरसिंह गुर्जर, लोकेश शर्मा, दलीप जाखड़, कैलाशचंद समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।