ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के शुक्लावास गांव की नदी में पावर हाउस के सामने क्रेशर उद्योग के लिए भूमि रूपांतरण में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मामला सामने आते ही एसडीएम बृजेश चौधरी ने मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। राधेश्याम शुक्लावास ने बताया कि तीन सगे भाइयों ने करीब 3 हैक्टर भूमि क्रेशर उद्योग के लिए भूमिम रुपांतरण कराया तथा तीनों ने ही जमीन में पहुंच का रास्ता नदी की चारागाह भूमि बहाव क्षेत्र से हल्का पटवारी व तहसीलदार की मिलीभगत से ओन पेपर गैर मुमकिन रास्ता चारागाह में से होना बताया। अब इस भूमि में क्रेशर उद्योग स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने मामले की जांच कर भूमि रुपांतरण को खारिज करने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस दौरान ख्यालीराम यादव, सुरेश यादव, कृष्ण गुर्जर, कैलाश चंद, सतपाल यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।