कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अवैध शराब बेचने के आरोप में दो माह से फरार चल रहे टॉप-10 वांछित अपराधी सुशील मीणा को सरुंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी खंडहरनुमा मकान के लेट-बाथरुम में शराब छिपाकर बेचता था। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि जिलेभर में मादक पदार्थ व अवैध शराब के धंधे में लिप्त आरोपियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एएसपी वैभव शर्मा व डीएसपी राजेंद्र बुरडक के निर्देशन में सरुंड थानाधिकारी बाबूलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रघुनाथपुरा निवासी आरोपी सुशील मीणा पुत्र प्रहलाद मीणा को मंगलवार को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहा था और गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था। आरोपी से पूछताछ और अनुसंधान जारी है।
2025-04-29