कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बासदयाल थाना पुलिस पुलिस ने खरखड़ा नदी रोड के पास एक गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर 48 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश सभी थानाधिकारियों को दिए गए हैं। इसी क्रम में एएसपी वैभव शर्मा के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी बानसूर दशरथ सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीम नियमित गश्त एवं चेकिंग के दौरान खरखड़ा नदी रोड के पास पहुंची, जहां मुखबिर की सूचना पर नरेश उर्फ राका पुत्र जगदीश गुर्जर निवासी बामनवास को अवैध देशी शराब के 48 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी शराब को कहीं ले जाने की फिराक में था, जिसे समय रहते पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
2025-05-20