KOTPUTLI-BEHROR: अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई, एक गिरफ्तार

KOTPUTLI-BEHROR: अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई, एक गिरफ्तार

खरखड़ी मोड़ पर बेच रहा था देशी शराब

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली थाना पुलिस ने अवैध देशी शरराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी गोपालपुरा रोड़ स्थित खरखड़ी मोड़ पर अवैध शराब बेच रहा था। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले के सभी पुलिस थानों को अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक राजेन्द्र कुमार बुरडक़ के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश शर्मा की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गोपालपुरा रोड़ स्थित खरखड़ी मोड़ पर दबिश दी तो वहां एक व्यक्ति अवैध शराब के साथ पाया गया। थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि मौके पर 78 पव्वे देशी शराब को जब्त कर आरोपी मोनू चौधरी पुत्र पूरणचंद जाट निवासी खरखड़ी थाना कोटपूतली को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास बरामद शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल शमशेर सिंह, कांस्टेबल मनोज व विश्वजीत शामिल थे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *