KOTPUTLI-BEHROR: कार्रवाई: मंदिर व चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया

KOTPUTLI-BEHROR: कार्रवाई: मंदिर व चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के खड़ब व शुक्लावास गांवों में मंदिर और चारागाह भूमि पर जबरन कब्जा कर खनन व क्रेशर कारोबार चला रहे माफियाओं पर आखिरकार प्रशासन की गाज गिरी। मंगलवार को तहसीलदार रामधन गुर्जर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी से अवैध रास्ते को हटवाकर मंदिर भूमि को मुक्त कराया। सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास ने बताया कि गांव की नदी के पास तन पवाना अहीर की खातेदारी भूमि है, लेकिन वहां कोई वैध पहुंच मार्ग नहीं है। आरोप है कि रामजीलाल, रामकरण, हनुमान द्वारा फर्जी एनओसी के माध्यम से भूमि का कंवर्जन कर लिया गया और मंदिर व चारागाह भूमि से जबरन रास्ता निकाल दिया गया। शिकायत पर तहसील प्रशासन ने बेदखली के आदेश जारी किए और मंगलवार को कार्रवाई की गई। इसी तरह खडब गांव में छगनलाल मोदी द्वारा मंदिर भूमि पर ट्रकों के लिए अवैध रास्ता बना लिया गया था। प्रशासनिक लापरवाही के चलते कार्यवाही में देरी होती रही, लेकिन तहसीलदार रामधन गुर्जर ने कार्रवाई कर माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया। कार्यवाही के दौरान ग्राम पंचायत शुक्लावास के सरपंच सचिन यादव ने जेसीबी और ट्रैक्टर की व्यवस्था समय पर कर प्रशासन का सहयोग किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *