पुलिस ने की कार्रवाई, 9 मोटरसाईकिलें जब्त
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
पुलिस ने पटाखों जैसी कानफोडू आवाज निकालने वाले मोडीफाइड साइलेंसर वाली बुलेट मोटरसाईकिलों के विरुद्ध कार्रवाई की है। ऐसी मोटरसाईकिल चलाने वाले युवकों ने आमजन की नाक में दम कर रखा था और लंबे समय से उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठ रही थी। अब पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर कोटपूतली थाना पुलिस ने एक अभियान चलाया और विभिन्न सडक़ों पर दौड़ रही ऐसी कुल 9 मोटरसाईकिलों को जब्त किया है। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि भविष्य में भी अवैध साईलेंसर से तेज आवाज करने वाले और मोडीफाईड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। इस कार्रवाई के लिए एएसपी वैभव शर्मा व डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक़ के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग-अलगटीमें गठित की गई थी। पुलिस ने मोटरसाईकिलों को जब्त करने के साथ ही 2 अन्य मोटरसाईकिलों के साईलेंसरों को हटाया और संबंधित कंपनी द्वारा प्राधिकृत साईलेंसर लगवाए गए। थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि आगे भी अवैध साईलेंसर से तेज आवाज करने वाले और मोडीफाईड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।