कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री प्रेमसिंह बाजौर के कोटपूतली पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। शहर के बानसूर रोड़ पर युवा भाजपा नेता जयसिंह पायला की अगुवाई में भोलाराम दिलपुरा, जिला पार्षद सुमित फागना, चिरंजी हवलदार, छात्र नेता अंकित गुर्जर, सैमाल सिंह, विजय कुमार व संदीप पायला सहित अनेक लोगों ने साफा व माला पहनाकर बाजौर का स्वागत किया। प्रेमसिंह बाजौर बानसूर जाते वक्त कुछ देर के लिए यहां रुके थे।
2025-02-10