कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान पुलिस की अतिरिक्त महानिदेशक (आवासन) बिनीता ठाकुर ने शनिवार को कोटपूतली-बहरोड़ जिले का दौरा कर जिले की सुरक्षा तैयारियों का गहन निरीक्षण किया। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर उन्हें पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। अपने दौरे के दौरान एडीजी ठाकुर ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए जिले की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले की सीमाओं पर सख्त निगरानी रखी जा रही है तथा जिले में वर्तमान में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक निवासरत नहीं है। एसपी ने जिले में लागू सुरक्षा उपायों और कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति से भी एडीजी को अवगत कराया। एडीजी ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों को आमजन में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना बनाए रखने पर विशेष बल देने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में नियमित गश्त, निगरानी और सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक या देशविरोधी गतिविधियों को समय रहते रोका जा सके। बैठक में एएसपी वैभव शर्मा, डीएसपी राजेन्द्र बुरडक़, एसएचओ राजेश शर्मा सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
2025-04-26
68lndw
8nyx19
oie5hp
vx656t
y3dqbx
25nypt
25nypt
kfpzuf
j07ln3
cztqzs
miroir dentiste: eau de rose sanoflore – cardiologue sans ordonnance