कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण ने बुधवार को एक शहीद आश्रित को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मंजूर 5 लाख रुपए का चेक सौंपा। जानकारी के मुताबिक, शहीद रविन्द्र कुमार यादव की आश्रित श्रीमती कैलाश देवी निवासी ग्राम नांगल मेहता, कन्हावास, नीमराना के लिए सहायता कोष से 5 लाख रुपए मंजूर किए गए थे। एडीएम ने कैलाश देवी को चेक सौंपकर परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना की।
2024-12-04