KOTPUTLI-BEHROR: एडीएम ने की गणतंत्र दिवस तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों की ली बैठक

KOTPUTLI-BEHROR: एडीएम ने की गणतंत्र दिवस तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों की ली बैठक

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक बुधवार को आयोजित हुई। बैठक में एडीएम योगेश कुमार डागुर ने राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज में जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर समस्त व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे। समारोह से पूर्व सभी विभागीय कार्यालयों में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में अधिकारी व कार्मिक आवश्यक रूप से उपस्थित रहे। एडीएम ने समारोह में होने वाले व्यायाम, योग, सामूहिक नृत्य प्रदर्शन, झांकियों आदि की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि एलबीएस महाविद्यालय में सफाई व रोशनी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। समारोह स्थल की साफ-सफाई, सुरक्षा, बेरिकेडिंग, फर्नीचर, बिजली, पेयजल, पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र, पुष्प, बैठक, कानून एवं यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। अंतिम पूर्वाभ्यास गुरुवार को 11 बजे से किया जाएगा। एडीएम ने पुलिस को समारोह स्थल तथा प्रमुख मार्गों पर कानून एवं यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने करने की बात कही और पूर्व संध्या पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्काउट गाइड रैली की तैयारियों की समीक्षा भी की। बैठक में एएसपी नेम सिंह, एसीईओ रामनिवास, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन धर्मसिंह यादव, डीटीओ सुनील सैनी, सीएमएचओ डा.निर्मल कुमार जैन, पीआरओ नितिन कुमार, डीएसओ बनवारी लाल, डीईओ रामसिंह यादव, एसडीएम मुकुट सिंह, तहसीलदार सौरभ गुर्जर सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *