स्वास्थ्य केन्द्र व स्कूल का औचक निरीक्षण किया
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने शुक्रवार को जनहित सेवाओं की जमीनी हकीकत परखने के लिए रघुनाथपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आसपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा और शिक्षण व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लेकर आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने नि:शुल्क दवा और जांच योजनाओं, चिकित्सा स्टाफ की उपस्थिति, वार्डों की स्वच्छता, दवाइयों के भंडारण और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की स्थिति जानी। उन्होंने निर्देश दिए कि पीएचसी में मरीजों को संतोषजनक सेवाएं दी जाएं और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो। इधर, एडीएम ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय आसपुरा के निरीक्षण में मिड डे मील की गुणवत्ता, भंडारण और वितरण प्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने रसोई की साफ-सफाई सुनिश्चित करने, भोजन में पौष्टिकता बनाए रखने और बच्चों को सम्मानपूर्वक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सेवाओं की गुणवत्ता से समझौता नहीं
उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनकी शैक्षणिक समझ का आकलन किया और अध्यापकों को पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया। पेयजल, शौचालय और बैठने की व्यवस्था को सुधारने के निर्देश भी दिए गए। एडीएम सहारण ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आमजन को स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी मूलभूत सेवाएं बेहतर तरीके से मिलें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी और सेवाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
Share :
br8rgy
2ur3l2
upfy2x
97lwx8
5lrem1
jnwkd4
xl0n1j