कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण ने जिला स्तर पर 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में 12, 13, 14, 15 तथा 17 दिसंबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें 12 तारीख को जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन नगर परिषद परिसर में किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों की योजनाओं व विकास कार्यों आदि के बारे में आमजन को जानकारी प्रदान की जाएगी। एडीएम ने अधिकारियों को प्रदर्शनी के सफल आयोजन को लेकर जरुरी निर्देश दिए। इस दौरान नगर परिषद कमिश्नर धर्मपाल जाट व पीआरओ नितिन कुमार सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
2024-12-05