अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी, जनप्रतिनिधियों ने दिया समर्थन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला अभिभाषक संघ कोटपूतली द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय स्थापित करने की मांग को लेकर लगातार 18वें दिन शनिवार को भी क्रमिक अनशन जारी रहा। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप बंसल, चंद्रप्रकाश सैनी, अनिल मीणा, सुभाष मीणा और योगेश सैनी अनशन पर बैठे रहे। अध्यक्ष उदयसिंह तंवर के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि कोटपूतली को जिला बनाया जा चुका है, लेकिन अब तक यहां जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना नहीं हुई है, जिससे क्षेत्र के लोगों को न्याय के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। कोटपूतली में डीजे कोर्ट की स्थापना के समर्थन में पार्षद रामकरण सूद, पार्षद नाहरसिंह पायला, पार्षद रामबाई, राजेंद्र मीणा, रिंकू देवी, उमेश आर्य, सरपंच मालाराम गुर्जर सहित कई जनप्रतिनिधि धरना स्थल पर पहुंचे और लिखित समर्थन दिया। संघ के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जब तक कोटपूतली में डीजे कोर्ट की स्थापना नहीं हो जाती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।