12 दिन बाद थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
एक युवक को कुछ लोगों द्वारा कट्टे की नोक पर अपहरण कर उससे जबरन स्टांप लिखवा लेने का मामला सामने आया है। यह घटना करीब 12-13 दिन पहले होना बताया जा रहा है, किन्तु पुलिस थाने में मुकदमा अब दर्ज हुआ है। मामले में समीप के टोडावाली ढ़ाणी निवासी बीरबल गुर्जर ने एक नामजद सहित चार आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले के अनुसार, बीरबल के भांजे सुरेश ने भोमिया मंदिर अमाई के पास दूध की डेयरी खोल रखी है। आरोप है कि 12 अगस्त को वह तूड़ा लेने नागाजी की गौर में जा रहा था। रास्ते में एक कार में सवार लोगों ने उसे रुकवाया, जिसमें शेरसिंह समेत चार लोग सवार थे। पीडि़त के अनुसार, शेरसिंह ने कट्टे की नोक पर उसे कार में बैठा लिया और सीधे बानसूर तहसील ले गए। रास्ते में उसे खूब धमकाया गया। वहां शेरसिंह कार में ही बैठा रहा, जबकि उसके तीनों साथी सुरेश को साथ ले जाकर स्टांप खरीदा और शेरसिंह द्वारा हाथ से लिखे कागज को टाइप करवाकर उसके हस्ताक्षर और अंगूठा निशानी के साथ-साथ नोटेरी से तस्दीक भी करवा लिया। इसके बाद उसे इस बारे में किसी को बताने पर धमकी देते हुए कोटपूतली के बानसूर रोड़ स्थित धर्मकांटे के पास छोडक़र भाग गए। मामले में पुलिस का कहना है कि यह घटना आपसी विवाद का प्रतीत होता है, फिर भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।