KOTPUTLI-BEHROR: साधनों के इंतजार में भटकते रहे पशु परिचर के अभ्यर्थी

KOTPUTLI-BEHROR: साधनों के इंतजार में भटकते रहे पशु परिचर के अभ्यर्थी

पशु परिचर भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन, कड़ी जांच के बाद मिला प्रवेश

चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन सोमवार को अभ्यर्थी को साधनों के इंतजार में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में दो दिनों से जाम की समस्या भी बढ़ गई है। लगातार दूसरे दिन भी परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए थे। परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया। दोनों पारियों में परीक्षा समाप्त होने के बाद शहर की सडक़ों पर जाम लग गया। एक साथ हजारों विद्यार्थियों के सडक़ों पर आ जाने से मुख्य चौराहे से लेकर डाबला रोड़, बानसूर और शहर के प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही। घर जाने की जल्दी में परीक्षार्थियों को वाहनों की भारी कमी खली। सीकर रुट के सैंकड़ों विद्यार्थी कई घंटों तक रोड़वेज आगार के बाहर जमा रहे। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए रोड़वेज बसों की संख्या ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुई। हांलाकि, रोड़वेज आगार का दावा था कि आगार की सभी बसें ऑन रोड़ हैं। काफी संख्या में परीक्षार्थी डाबला रोड़ और मुख्य चौराहे के नीचे भी घंटों खड़े रहे। सीकर सहित लगभग सभी रुटों पर प्राईवेट और रोड़वेज आगार की बसें ठसाठस भरी हुई तो वहीं अन्य प्रकार के प्राईवेट वाहनों ने भी जमकर चांदी कूटी।

जाम की समस्या से जूझते रहे लोग

पहले से ही जाम की समस्या से जूझ रहे कोटपूतली की सडक़ों पर एक साथ बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के सडक़ों पर आ जाने से लगातार दूसरे दिन भी भीषण जाम की समस्या बनी रही। नेशनल हाईवे की दोनों सर्विस लेन के अलावा डाबला रोड़ और शहर के प्रमुख सडक़ों पर भी जाम के चलते वाहनों को रेंग-रेंगकर गुजरना पड़ा। इधर, परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्षा चेकिंग से गुजरना पड़ा। परीक्षा केन्द्रों पर सभी परीक्षार्थियों के शरीर पर मौजूद जैकेट-जर्सी उतरवा दी गई तो वहीं जिन महिला अभ्यर्थियों ने कान-नाक में आभूषण पहन रखे थे, वे भी खुलवा दिए गए। गेट पर पुलिसकर्मियों और वीक्षक ने एडमिशन कार्ड की जांच के साथ ही पूरी तलाशी के बाद एंट्री दी। गेट पर ही उनके मोबाइल, घड़ी, बेल्ट, कड़ा या किसी तरह के जेवर नहीं पहनकर आने के लिए चेतावनी भी दी गई।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *