KOTPUTLI-BEHROR: पशु परिचर भर्ती परीक्षा: मंगलसूत्र-कंगन भी उतरवाए

KOTPUTLI-BEHROR: पशु परिचर भर्ती परीक्षा: मंगलसूत्र-कंगन भी उतरवाए

सेंटरों पर लगे कपड़ों के ढेर, त्रिस्तरीय जांच के बाद दिया गया प्रवेश

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले में पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा रविवार से शुरु हो गई है। आगामी 3 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा के पहले दिन 20 हजार 496 परीक्षार्थियों में से कुल 7 हजार 25 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर क्षेत्र में कुल 28 सेंटर बनाए गए हैं। जहां रविवार को सुबह ठंड के बावजूद स्टूडेंट पहुंचने शुरु हो गए। केन्द्रों पर 2 घंटे पहले अभ्यर्थियों की एंट्री शुरू हो गई थी। भर्ती परीक्षा देने पहुंची महिला अभ्यर्थियों को जांच दलों ने कंगन से लेकर मंगलसूत्र व बिछिया के साथ एंट्री देने से रोक दिया। ऐसे में किसी अभ्यर्थी ने अपने परिजनों को आभूषण सौंप दिए तो किसी ने परीक्षा केन्द्रों के पास मौजूद केबिन में सुरक्षित जमा करा दिया। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से यह भर्ती परीक्षा ली जा रही है और 3 दिसंबर तक यह एग्जाम होगा। सर्दी में महिला व पुरुष अभ्यर्थी स्वेटर, स्टॉल, जर्सी, जैकेट आदि पहनकर आए थे, किन्तु उनके गर्म कपड़े और गहने गेट पर ही उतरवा दिए गए। कई महिलाएं आभूषण उतारवा दिए जाने से मायूस दिखी। महिला अभ्यर्थियों के बालों में लगी क्लिप भी निकाल दी गई। सेंटरों पर कपड़ों के ढेर लग गए थे। राजकीय एलबीएस कॉलेज से लेकर सभी सेंटरों के गेट पर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड सहित आईडी प्रूफ और डॉक्यूमेंट चेक किए गए।

प्रथम पारी में सर्वाधिक अनुपस्थित रहे

लगभग सभी सेंटरों पर सख्त चेकिंग रही। दो पारियों में शुरु हुई परीक्षा की पहली पारी में 9 बजे से एग्जाम शुरु हुआ और 8 बजे गेट बंद कर दिए गए। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया गया। जिसके चलते काफी संख्या में परीक्षार्थियों को मायूस होकर लौटना पड़ा। प्रत्येक पारी में 10 हजार 248 अभ्यर्थी निर्धारित थे। पहली पारी में सबसे अधिक कुल 3546 तथा दूसरी पारी में 3489 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

 

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *