मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
पशुपालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए पशुधन की हानि पर सुरक्षा प्रदान किए जाने के लिए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की शुरुआत कर दी गई है। इसके अंतर्गत गाय, भैंस, भेड़, बकरी एवं ऊंट वंशीय पशुओं का बीमा राज्य सरकार द्वार नि:शुल्क किया जाएगा। पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा.हरीश गुर्जर ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए सभी जनाधार कार्डधारक पशुपालक पात्र होंगे। पशुपालकों को बीमा विभाग के एप या फिर सॉफ्टवेयर पर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए 12 जनवरी तक पोर्टल खुला है। इसमें प्रदेश के गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक पशुपालक और लखपति दीदी पशुपालकों के चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को क्रमश 16 और 12 प्रतिशत आरक्षण का भी प्रावधान है। बीमा के लिए टैगिंग अनिवार्य है। चयनित पशुपालक के दो दुधारु पशु गाय, भैंस अथवा दोनों या फिर 10 बकरी/10 भेड़ अथवा 1 ऊंट का नि:शुल्क बीमा एक वर्ष तक किया जाएगा। इसके लिए पशुपालक अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क कर सकते हैं।