कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
प्रदेश के खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा बानसूर में संचालित नि:शुल्क कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र श्री बालाजी स्पोट्र्स एंड एजूकेशन वेल्फेयर सोसायटी के एक पहलवान ने कांस्य पदक जीतने में कामयाबी पाई है। कृष्ण पहलवान ने बताया कि केन्द्र में ट्रेनिंग लेने वाले पहलवान अंकित गुर्जर पुत्र लालाराम ने डेफ एशियन पेसिफिक गेम मलेशिया की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है। इस उपलब्धि पर लोगों ने खुशी जताते हुए मिठाई बांटकर आतिशबाजी भी की। इस दौरान राजकुमार छींड, बलराम नांगल लाखा, बले देवसन, रमेश शर्मा, राकेश यादव, सुभाष लोयती, संदीप अग्रवाल, विजय पहलवान, अशोक बाछड़ा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र पर रोजाना करीब पांच दर्जन पहलवान राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा नियुक्त एनआईएस कुश्ती कोच बालकिशन छावड़ी व संदीप गुर्जर के मार्गदर्शन में टे्रनिंग लेते हैं।
2024-12-08