KOTPUTLI-BEHROR: बजट में की गई घोषणाएं धरातल पर हो रही साकार-विजय चौधरी

KOTPUTLI-BEHROR: बजट में की गई घोषणाएं धरातल पर हो रही साकार-विजय चौधरी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सरकार के कार्यकाल की प्रथम वर्ष गांठ पर जिला प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि प्रदेश की सरकार प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने के लिए संकल्पित है। राइजिंग राजस्थान भी उसी दिशा में बढता एक कदम है। प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ने अपने पहले बजट में विकास की अनेक घोषणा की थी। जो धरातल पर साकार हो रही है। बजट में सरकार ने सडक़ों का आधारभूत ढांचा मजूबत करने के लिए जिले में चार ग्रीनफील्ड हाइवे स्वीकृत किए थे। इनकी डीपीआर के लिए वित्तिय स्वीकृति जारी हो गई है। 45 करोड़ रुपए की लागत से राजनौता, एमडीआर-228, संतोषी माता मंदिर से बीलवाड़ी एनएच-248ए, धोली कोठी तक एवं एनएच 52 ज्ञानपुरा से सीकर जिला सीमा वाया कांकराना, राजनौता, रघुनाथपुरा, भैंसलाना, सुजातनगर, मीरापुर फार्म, दांतिल, तालवा रोड़, सीरसोडी सीकर सीमा तक विराटनगर, कोटपूतली-बहरोड़ 30 किमी. तक सडक़ निर्माण कार्य करवाए जाने हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई। 50 करोड़ की लागत से नयाबास, वाया खेडा, श्यामपुरा, रसनाली, बासदयाल, बास शेखावत तक साढ़े 19 किमी. की सडक़ लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से हाजीपुर से हरसौरा वाया ग्वाडा, चूला, बावली का बास तक 13 किमी. साढ़े आठ करोड़ रुपए की लागत से कराणा से बिलाली वाया बड़ागांव तक सडक़ निर्माण की निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हैं। 11 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से बहरोड़ में पेयजल सप्लाई कार्य करवाए जाएंगे। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से ईआरसीपी योजना के अंतर्गत बांधो के महत्वपूर्ण लिंक कार्य करवाए जाएंगे। दौसोद नीमराना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा। जिल के विराटनगर क्षेत्र के जयसिंहपुरा, राजनौता व गोनेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नित करने की पदो सहित स्वीकृति जारी हो चुकी है। पावटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की पदो सहित स्वीकृति जारी हो चुकी है। नारायणपुर बानसूर व मांढण को नगर पालिका बनाया गया। बहरोड में सीवरेज कार्य करवाए जाने हेतु 119.62 करोड रुपए की डीपीआर तैयार कर ली गई है। मंत्री ने बताया बहरोड में बस स्टैंड संबंधी विकास कार्य व दस हजार से अधिक जनसंख्या वाले गांवों में वंचित वर्ग की आबादी की आधारभूत संरचनाओं इंटरनल रोड़, पेयजल, शॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, आदि के लिए बाबा साहब अंबेडकर आदर्श ग्राम विकास योजना के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कोटपूतली में देवनारायण आवासीय विद्यालय खोले जाने हेतु भूमि आवंटित जिले में एनटी रोमियो स्कवायड का गठन बहरोड़ में पशु चिकित्सालय जैसे अनेक विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं। प्रदेश में नए आंगनबाडी केन्द्र खोलने व अमृत आहर योजना की घोषणा पर कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिले के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रभारी मंत्री ने नए जिलों के गठन को लेकर कहा कि इनकी भौगोलिक स्थिति को लेकर समीक्षा का कार्य पूरा हो गया। नए जिलो के गठन को लेकर जारी असमंजस की स्थिति शीघ्र दूर होगी। उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि कोटपूतली जिला यथावत रहेगा।

10 हजार करोड़ के हुए एमओयू

प्रभारी मंत्री ने कहा कि राइजिंग राजस्थान को लेकर जो भी एमओयू हुए उनकी क्रियान्विति व निवेश को बढावा देने के लिए निवेशकों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। नए औद्योगिक इकाईयां लगने से बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर सुलभ होगे। युवाओं में उद्यमशीलता बढेगी। जिला कलक्टर ने कहा कि पिछले एक वर्ष में जिले में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के तहत दस हजार करोड के 122 एमओयू समझौता ज्ञापन का विनिमय हुआ है। इससे जिले की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

Share :

3 Comments

  1. slot365 link Tính riêng trong năm 2024, nền tảng này đã xử lý hơn 120 triệu lượt cược/tháng, trải dài trên các phân khúc như thể thao, casino live, slots và xổ số.

  2. Chính thức “chào sân” vào năm 2012, 888slot freebet là một nhánh nhỏ trực thuộc sự quản lý của CURACAO Gaming, cơ quan giám sát cờ bạc hàng đầu Châu Á. Ngay từ thời điểm ra mắt, nhà cái chúng tôi đã có trụ sở chính thức tại hai trung tâm cờ bạc lớn nhất Philippines là Manila và Costa Rica.

  3. slot365 apk Để giúp bạn dễ dàng tiếp cận và trải nghiệm các dịch vụ cá cược mọi lúc, mọi nơi, nhà cái đã phát triển ứng dụng di động tiện lợi. Ứng dụng này tương thích với cả hai hệ điều hành Android và iOS, mang lại sự thuận tiện tối đa cho người dùng. Dưới đây là hướng dẫn chi tiết cách tải và cài đặt app trên điện thoại di động của bạn.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *