कुल 9723 मरीजों को मिला लाभ
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कार्यक्रम की 7वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को कोटपूतली ब्लॉक के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया गया। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.पूरण चन्द गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित इन शिविरों में 9723 मरीजों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया। शिविरों में हाईपरटेंशन, डायबिटीज, टीबी, सिकल सेल जैसे रोगों की स्क्रीनिंग की गई, वहीं आभा आईडी बनाकर नागरिकों को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से जोड़ा गया। खण्ड कार्यक्रम अधिकारी विजय तिवारी ने बताया कि शिविरों के माध्यम से टीकाकरण, एएनसी टेस्ट, गंभीर एनीमिया की पहचान, एमएनडीवाई योजना के तहत दवाई वितरण और एमएनजेवाई योजना के तहत नि:शुल्क जांच सेवाएं दी गई। आवश्यकता होने पर टेलीकंसल्टेशन के जरिए विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई। शिविरों में योगा सत्रों का भी आयोजन किया गया और आमजन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। सभी शिविरों की रिपोर्टिंग और फोटोग्राफ को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए गए हैं।