24 घंटे में चोरी का पर्दाफाश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
थाना सरुंड पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए बैल्डिंग की दुकान से नकदी चोरी करने वाले आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 लाख 84 हजार रुपये की नकदी भी बरामद कर ली है। एसपी राजन दुष्यंत ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी और नकबजनी की वारदातों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एएसपी वैभव शर्मा व डीएसपी राजेंद्र बुरडक के निर्देशन में सरुंड थानाधिकारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर आसपास के क्षेत्र मोहनपुरा, कांसली, गोरधनपुरा आदि में गहन पड़ताल शुरु की। संदेह के आधार पर पुलिस ने प्रागपुरा निवासी इंद्र उर्फ इंद्राज पुत्र हनुमान सैनी को दस्तयाब कर पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी की गई रकम 2.84 लाख रुपये बरामद कर ली गई है, जबकि बाकी राशि की तलाश जारी है। साथ ही, आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।