कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सरुंड थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार दिखाने वाले आरोपी अफजल खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नारेहड़ा निवासी अफजल खान के रूप में हुई है, जो थाने की टॉप-१० अपराधियों की सूची में शामिल था। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सोशल मीडिया पर हथियार दिखाकर आमजन में भय का माहौल पैदा करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में एएसपी वैभव शर्मा और डीएसपी राजेंद्र बुरडक के मार्गदर्शन में सरुंड थानाधिकारी बाबूलाल के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से हथियार की बरामदगी के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी से गहन पूछताछ शुरू कर दी है।
Share :