सरुंड थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सरुंड थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के एक साल पुराने मामले में फरार चल रहे दो टॉप-10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर एएसपी वैभव शर्मा और डीएसपी राजेंद्र कुमार बुरडक़ के निर्देशन में थानाधिकारी बाबूलाल मीणा की अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया गया था। गोरधनपुरा निवासी मनोज कुमार यादव ने 25 अप्रैल 2024 को थाना सरुंड में अपने भाई रमेश यादव पर हुए जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना 24 अप्रैल की रात 10 बजे की है, जब रमेश यादव राकेश जाट की चाय की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर आए चार बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। वारदात के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और गवाहों के बयान लिए।
अब तक चार गिरफ्तार
मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि दो आरोपी मनोज कुमार और सोनू निवासी जोगियों की ढ़ाणी, भालौजी बसई, थाना कोटपूतली एक साल से फरार चल रहे थे। पुलिस ने अब इन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त वाहन पहले ही जब्त कर लिया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। उनसे अन्य खुलासे होने की संभावना है। थानाधिकारी बाबुलाल के नेतृत्व में बनी टीम में एएसआई धूड़ाराम, कांस्टेबल कंवर सिंह, इंद्रजीत, जगत सिंह और अरुण कुमार शामिल रहे।
इनका कहना है….
पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में डर और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। फरार अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
राजन दुष्यंत, एसपी कोटपूतली-बहरोड़।
Share :