सरुंड थाना पुलिस ने की कार्रवाई
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सरुंड थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब बेचते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पुलिस टीम ने गोरधनपुरा ग्राम स्थित विक्की होटल के पास दबिश दी तो वहां एक व्यक्ति अवैध शराब बेचता पाया गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से 45 पव्वे देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी अशोक यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी बालावास थाना बानसूर को गिरफ्तार कर अवैध शराब को जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। टीम में हैड कांस्टेबल राजाराम, कांस्टेबल रामफूल व सुरेन्द्र भी शामिल थे।