पुलिस लाइन में जिला स्तरीय सुरक्षा सखी संवाद कार्यक्रम
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर पुलिस लाइन में बुधवार को जिला स्तरीय सुरक्षा सखी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस द्वारा 31 मार्च तक चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा एवं उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरुक बनाना है। कार्यक्रम में एएसपी वैभव शर्मा ने कहा कि यह अभियान महिलाओं को अपने अधिकारों और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरुक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सुरक्षा सखियों के माध्यम से पुलिस प्रशासन न केवल महिलाओं को स्वरक्षित महसूस कराने का प्रयास कर रहा है, बल्कि उनके सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रहा है। शर्मा ने कहा कि सुरक्षा सखियां अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दें और उन्हें किसी भी आपात स्थिति में पुलिस सहायता लेने के लिए प्रेरित करें।
किया सीधा संवाद, उठी मांगें
एएसपी ने सुरक्षा सखियों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को भी सुना। इस दौरान सुरक्षा सखियों ने मानदेय, ड्रेस और पहचान पत्र उपलब्ध कराने की मांग रखी, जिस पर एएसपी ने आश्वासन दिया कि मानदेय का प्रस्ताव मुख्यालय स्तर पर विचाराधीन है और पहचान पत्र व ड्रेस के संबंध में आवश्यक कदम उठाए जायेंगे। कार्यक्रम में पुलिस लाइन के मेजर हवलदार अवनीश शर्मा समेत विभिन्न थानों के सुरक्षा सखी नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे। अवनीश शर्मा ने भी सुरक्षा सखियों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
Share :