KOTPUTLI-BEHROR: विधानसभा चुनाव: कोटपूतली में वैध मिले सभी नामांकन, अब शुरु होगी मान-मनुहार

KOTPUTLI-BEHROR: विधानसभा चुनाव: कोटपूतली में वैध मिले सभी नामांकन, अब शुरु होगी मान-मनुहार

भाजपा-कांग्रेस सहित 11 उम्मीदवार डटे

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन-पत्रों की जांच मंगलवार को की गई। जांच के दौरान सभी 11 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मुकुट सिंह ने बताया कि जांच में भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी सहित सभी प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए। जानकारी के मुताबिक, नामांकन-पत्रों की जांच के बाद अब कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह यादव, भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल, बसपा के प्रकाशचंद सैनी, जेजेपी के रामनिवास यादव, रालोपा के सतीश कुमार मांडैया, निर्दलीय उम्मीदवार मुकेश गोयल, अशोक कुमार सैनी, चुरी निवासी हेमराज यादव, राधा देवी पटेल, लक्ष्मी देवी, रामसिंह कसाना चुनाव मैदान में है। सहायक निर्वाचन अधिकारी व तहसीलदार सौरभ सिंह के मुताबिक, प्रत्याशी अपने नामांकन बुधवार और गुरुवार को 3 बजे तक वापिस ले सकेंगे। नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्ति के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *