KOTPUTLI-BEHROR: विधानसभा चुनाव: कोटपूतली में प्रत्याशियों को सता रहा है नामांकन खारिज होने का डर, खौफ के मारे चार प्रत्याशियों ने दो-दो व भाजपा प्रत्याशी ने दाखिल कर दिए तीन नामांकन

KOTPUTLI-BEHROR: विधानसभा चुनाव: कोटपूतली में प्रत्याशियों को सता रहा है नामांकन खारिज होने का डर, खौफ के मारे चार प्रत्याशियों ने दो-दो व भाजपा प्रत्याशी ने दाखिल कर दिए तीन नामांकन

भाजपा प्रत्याशी को नामांकन रद्द होने का सबसे अधिक डर

भाजपा से दो तथा एक निर्दलीय नामांकन भी भरा

अपनी पत्नी का भी निर्दलीय दाखिल करा दिया नामांकन

आनंद पंडित (स्वतंत्र पत्रकार)

विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया सोमवार को पूरी हुई। कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में कूद चुके हैं, किन्तु अनेक प्रत्याशियों को नामांकन रद्द होने की चिंता खाए जा रही है। वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में एक प्रत्याशी का नामांकन खारिज होने के बाद कोटपूतली में अच्छा-खासा हंगामा हो गया था। ऐसे में प्रत्याशी अपने नामांकन में कोई कोर-कसर नहीं छोडऩा चाह रहे हैं। खौफ इतना है कि एक निर्दलीय और तीन दलीय प्रत्याशियों ने दो-दो नामांकन दाखिल कर दिए हैं। नामांकन खारिज होने का सर्वाधिक डर भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल को लग रहा है। उन्होंने एक-दो नहीं, बल्कि तीन नामांकन दाखिल किए हैं। यही नहीं, उनके तीनों नामांकन कहीं रद्द न हो जाए, इसके डर से उन्होंने सोमवार को अपनी पत्नी राधा का भी निर्दलीय नामांकन दाखिल करा दिया। भाजपा प्रत्याशी पटेल की पत्नी का नामांकन आते ही एक बार तो हर कोई चौंक गया, किन्तु कुछ देर बाद सबको माजरा समझ में आया। इधर, कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह यादव ने भी दो नामांकन दाखिल किए हैं। एक कांग्रेस से तो दूसरा निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में उन्होंने पर्चा भरा है।

कुल 11 उम्मीदवार मैदान में कूदे

नामांकन भरने की अंतिम तारीख को प्रत्याशियों की बाढ़ सी आ गई। सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रत्याशी समेत कुल 5 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए, जबकि चार प्रत्याशियों ने एक-एक पर्चा और पेश किया। आरएलपी उम्मीदवार सतीश कुमार मांडैया का समर्थकों द्वारा शहर में जुलूस निकाला गया और उसके बाद मांडैया ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर पर्चा दाखिल किया। डाबला रोड़ से शुरू हुए जुलूस में बड़ी संख्या में उनके समर्थक हाथों में झण्डे-बैनर लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। पुराने नगर पालिका भवन के पास ही समर्थकों को रोक दिया गया। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल की पत्नी राधा ने भी निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से एक नामांकन पेश किया है। राधा का नामांकन पेश होते ही तरह-तरह की चर्चाएं शुरु हो गई। हांलाकि, इसके पीछे कयाश लगाया जा रहा है कि यदि किसी कारणवश पति हंसराज के तीनों नामांकन रद्द हो जाए तो वैकल्पिक रुप से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पत्नी को चुनाव लड़ाया जा सके। इधर, रामसिंहपुरा ग्राम निवासी रामसिंह कसाना पुत्र सीताराम ने निर्दलीय के रुप में नामांकन दाखिल किया है तो दूसरी ओर बहरोड़ के गूंती-श्यामपुरा ग्राम निवासी लक्ष्मी पत्नी प्रेमचंद व कोटपूतली के चुरी ग्राम निवासी हेमराज यादव पुत्र सुल्तान सिंह ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में पर्चा दाखिल किया है।

इन्होंने पुन: दाखिल किया नामांकन

चार प्रत्याशियों ने पुन: एक-एक नामांकन दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल ने पुन: एक नामांकन भाजपा से तथा मुकेश गोयल सहित बसपा प्रत्याशी प्रकाशचंद सैनी व जेजेपी प्रत्याशी रामनिवास यादव ने पुन: एक-एक नामांकन निर्दलीय के रुप में दाखिल किया। निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम मुकुट सिंह के मुताबिक, कुल 11 उम्मीदवार 17 नामांकन-पत्र दाखिल कर चुके हैं। दूसरी ओर नामांकन के अंतिम दिन अन्य दिनों की तुलना में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। पुराने नगर पालिका भवन से लेकर कचहरी परिसर तक जगह-जगह पुलिस के जवान मुस्तैद थे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *