KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली से एटीएम उखाड़ा, बहरोड़ में तोडऩे का प्रयास, महज 5 मिनट में ही उखाड़ ले गए एटीएम

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली से एटीएम उखाड़ा, बहरोड़ में तोडऩे का प्रयास, महज 5 मिनट में ही उखाड़ ले गए एटीएम

कैश बॉक्स में करीब 17 से 20 लाख रुपए होने का अनुमान

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
बेखौफ बदमाश शनिवार मध्य रात्रि को कोटपूतली के कृष्णा टाकीज के सामने मौजूद पीएनबी बैंक के एटीएम को ही उखाड़ ले गए। स्कार्पियो में सवार होकर आए बदमाशों ने महज 5 मिनट के अंदर हैवी लोडिंग बेल्ट की मदद से एटीएम को उखाड़ लिया। एटीएम में करीब 17 से 20 लाख रुपए तक की नकदी बताई जा रही है। सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे करने के बाद छेड़छाड़ होते ही सायरन बजने पर चेन्नई स्थित कंट्रोल रुम में अलर्ट मैसेज आने से पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रुम में दी गई, किन्तु जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बदमाश पूरा एटीएम लेकर भाग चुके थे। पूरी घटना एटीएम में लगे एक कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात करीब 1 बजकर 56 मिनट पर बदमाश एटीएम के शटर पर लगे ताले को तोडक़र अंदर घुसे। एक नकाबपोश बदमाश ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे किया, ताकि वारदात कैमरे में कैद नहीं हो, किन्तु एक दूसरे कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। एक बजकर 57 मिनट पर दूसरा बदमाश एक हैवी लोडिंग बेल्ट लेकर आया और उसे एटीएम से बांधने के बाद दूसरा बेल्ट का दूसरा हिस्सा स्कॉर्पियो से बांध दिया तथा स्कार्पियो की मदद से पलक झपकते ही एक झटके में ही पूरे एटीएम को ही उखाड़ डाला, जिससे एटीएम कक्ष का दरवाजा व व सीढिय़ां क्षतिग्रस्त हो गई। बदमाशों ने करीब दो मिनट तक मौके पर ही कैश बॉक्स को तोडऩे की कोशिश की, किन्तु कामयाबी नहीं मिली तो एटीएम को स्कार्पियो में लोड कर फरार हो गए। इधर, बदमाश एटीएम को लेकर बहरोड़ थाना क्षेत्र के जैनपुरवास गांव के पास ले गए और वहां एक बार फिर एटीएम के कैश बॉक्स को तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। मौके पर एटीएम के कुछ अवशेष बरामद हुए हैं।

दौड़ी पुलिस, कराई नाकाबंदी

सूचना मिलते ही एएसपी नेमसिंह व थानाधिकारी राजेश शर्मा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और हालात देख तुरंत चारों ओर नाकाबंदी करवाई। वहीं, उप प्रबंधक जगदीश मीणा भी मौके पर पहुंच गए। शाखा प्रबंधक संदीप मीणा ने बताया कि 8 दिसंबर को ही एटीएम में करीब 25 लाख रुपए डाले गए थे और फिलहाल 17 से 20 लाख रुपए उसमें शेष होने की संभावना है। सोमवार को बैंक खुलने के बाद वास्तविक राशि का पता चल सकेगा। सुरक्षा की दृष्टि से सुबह 8 से रात 8 बजे तक ही एटीएम को खोला जाता था और उसके बाद शटर के लॉक लगा दिया जाता है। । थानाधिकारी राजेश शर्मा के मुताबिक, मामले को लेकर टीम का गठन किया गया है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास शुरु कर दिए गए हैं। पुलिस ने मौके पर तकनीकी विशेषज्ञों की टीम बुलाकर जांच शुरु की।

बदमाशों ने पहले की थी रैकी!

आशंका है कि वारदात को अंजाम देने से पहले नकाबपोश बदमाशों ने घटनास्थल की अच्छी तरह से रैकी भी की थी। बताया जाता है कि बदमाशों की संख्या 7 के आसपास थी और वारदात में एक बाइक भी संलिप्त थी। सीसी कैमरे में एक बाइक भी नजर आ रही है। ऐसे में स्पष्ट है कि बदमाशों ने अच्छी तरह से रैकी करने के बाद योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। एटीएम बूथ पर सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था नहीं रहती है। ऐसे में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस रातभर मुस्तैदी से गश्त करती है, किन्तु बैंक की तरफ से एटीएम की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है।

पहले भी हो चुकी हैं अनेक घटनाएं

कोटपूतली परिक्षेत्र में एटीएम मशीन उखाड़ ले जाने और एटीएम पर चोरी के प्रयास के कई वारदातें हो चुकी हैं। बीते वर्ष 2022 के मार्च महीने में सेंट्रल बैंक के एटीएम में चोरी का असफल प्रयास हुआ था और उसी एटीएम पर लूट के प्रयास की कुल तीन घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बाद अगस्त माह में हाईवे स्थित एटीएम से लक्जरी वाहनों में सवार होकर आए बदमाश गैस कटर से एटीएम को काटकर करीब 15 लाख रुपए लूट ले गए थे। उससे पहले पीएनबी बैंक और एसबीआई बैंकों के एटीएम बूथों पर भी चोरी के कई बार प्रयास हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद बैंक प्रबंधन लापरवाह बने हुए है।

इनका कहना है…..

वारदात के दौरान अगर एटीएम में गार्ड मौजूद होता तो शायद बदमाश इस एटीएम का रुख ही नहीं करते। गार्ड नहीं होने के कारण बदमाशों को ये सॉफ्ट टारगेट लगा। प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर हर पहलुओं पर जांच व बदमाशों की तलाश प्रारंभ कर दी गई है।…..राजेश शर्मा, थानाधिकारी कोटपूतली।

Share :

11 Comments

  1. Với ba tiêu chí phát triển là “Công bằng – Công khai – Hợp pháp”, 888slot com hứa hẹn sẽ mang tới cho bạn những trải nghiệm giải trí tuyệt đỉnh. Đăng ký hội viên mới, tân thủ không chỉ được thưởng lớn 100% tiền gửi lần đầu, mà còn có cơ hội “đầu tư kiếm lời” với tỷ lệ cược lô đề 1 ăn 99.8 độc quyền hiện nay.

  2. Truy cập vào link chính thức của tải 66b để tải ứng dụng. Link này đảm bảo bạn có thể tải ứng dụng một cách an toàn và không gặp phải các vấn đề về bảo mật.

  3. tải 66b được khai sinh vào đầu năm 2020, giữa thời điểm ngành giải trí trực tuyến đang có những bước chuyển mình mạnh mẽ. Với trụ sở đặt tại Manila, Philippines, nhà cái hoạt động dưới sự giám sát và cấp phép bởi PAGCOR – Tập đoàn quản lý và điều tiết trò chơi có uy tín hàng đầu châu Á.

  4. Không chỉ sở hữu chứng nhận hợp pháp bởi CURACAO Gaming, slot365 login link còn được đánh giá cao khi toàn bộ trang web đều vận hành đảm bảo theo tiêu chuẩn mã hóa SSL 12 Bit. Chúng tôi nói không tuyệt đối với những hành vi xâm nhập từ bên thứ ba không rõ nguồn gốc.

  5. Some genuinely interesting info , well written and generally user genial.

  6. Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

  7. Keep up the wonderful work, I read few posts on this website and I believe that your web site is real interesting and has got sets of fantastic info .

  8. What’s Happening i am new to this, I stumbled upon this I have discovered It positively useful and it has helped me out loads. I’m hoping to contribute & assist other users like its aided me. Good job.

  9. I like reading and I conceive this website got some truly useful stuff on it! .

  10. I used to be recommended this website by means of my cousin. I am now not certain whether this publish is written by him as no one else recognise such detailed approximately my difficulty. You’re incredible! Thanks!

  11. you have a great blog here! would you like to make some invite posts on my blog?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *