KOTPUTLI-BEHROR: जागरुकता बनाम जमीनी हकीकत: कोटपूतली में लापरवाही ने फेल किया डेंगू दिवस अभियान

KOTPUTLI-BEHROR: जागरुकता बनाम जमीनी हकीकत: कोटपूतली में लापरवाही ने फेल किया डेंगू दिवस अभियान

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर चिकित्सा विभाग द्वारा डेंगू, मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन नगर परिषद की लापरवाही इन प्रयासों पर पानी फेर रही है। शहर में जगह-जगह फैली गंदगी, जलभराव और मच्छरों का बढ़ता प्रकोप सरकारी दावों की पोल खोल रहा है। नगर परिषद की निष्क्रियता के चलते जागरुकता कार्यक्रम सिर्फ खानापूर्ति साबित हो रहे हैं। कई वार्डों में महीनों से न तो नालियों की सफाई हुई है और न ही फॉगिंग या कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारी कैमरे के सामने तो जागरुकता की बातें करते हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। कॉलोनियों, मुख्य सडक़ों और सार्वजनिक स्थलों पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिनसे बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। राज्य व केंद्र सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगी जब उन्हें जमीनी हकीकत से जोड़ा जाए और विभागीय समन्वय को सुदृढ़ किया जाए। अन्यथा ये अभियान हर साल की तरह इस बार भी केवल औपचारिकता बनकर रह जाएंगे। लोगों की मांग है कि नगर परिषद तत्काल सफाई अभियान चलाए, नियमित फॉगिंग करवाए और चिकित्सा विभाग के प्रयासों को सार्थक बनाए।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *