KOTPUTLI-BEHROR: बाबा बालनाथ आश्रम में 6 अप्रैल को पहुंचेगी वीवीआईपी त्रिमूर्ति

KOTPUTLI-BEHROR: बाबा बालनाथ आश्रम में 6 अप्रैल को पहुंचेगी वीवीआईपी त्रिमूर्ति

अमित शाह, भूपेंद्र यादव व मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित, प्रशासन ने कसी कमर

बाबा बालनाथ आश्रम दौरे की तैयारियां जोरों पर, संभागीय आयुक्त और आईजी ने किया निरीक्षण

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले के पावटा-बावड़ी स्थित बाबा बालनाथ आश्रम में 6 अप्रैल को आयोजित होने वाले भव्य धार्मिक आयोजन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस महत्वपूर्ण आयोजन को लेकर शुक्रवार को संभागीय आयुक्त पूनम, आईजी अजय पाल लांबा, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और एसपी राजन दुष्यंत ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ और कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल भी पहुंचे और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

सुरक्षा व व्यवस्थाओं पर प्रशासन की पैनी नजर

निरीक्षण के दौरान बैठक व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, हेलिपैड, पार्किंग, फायर ब्रिगेड, पेयजल, बिजली, चिकित्सा सुविधा, शौचालय और स्वच्छता समेत विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। संभागीय आयुक्त पूनम और आईजी अजय पाल लांबा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें और चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। विधायक धनकड़ और पटेल ने भी अधिकारियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इतने बड़े आयोजन में श्रद्धालुओं और आगंतुकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सभी जरुरी इंतजाम पूरे किए जाएं।

प्रशासन पूरी तरह अलर्ट, कलेक्टर के निर्देश

जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन श्रद्धालुओं की भावनाओं से जुड़ा हुआ है, इसलिए हर छोटी-बड़ी व्यवस्था को प्राथमिकता से पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त छाया और ठंडे पेयजल की व्यवस्था की जाए। बैठने की उचित सुविधा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए और रूट डायवर्जन की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जाए तथा हेलिपैड से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

कार्यक्रम स्थल पर विशेष सुरक्षा इंतजाम

प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एडीएम ओम प्रकाश सहारण को प्रभारी अधिकारी और एसडीएम कपिल कुमार को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा लाडाकाबास में बनाए गए हेलिपैड, समाधि स्थल, मंदिर परिसर और सनातन सम्मेलन स्थल पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, ताकि सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनी रहे। इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह है। बाबा बालनाथ आश्रम में पिछले एक साल से चल रहे 108 कुण्डीय रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ की पूर्णाहुति का यह समारोह पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बना हुआ है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *