जाट समाज की बैठक, सूरजमल को दी श्रद्धांजलि
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के गोपालपुरा रोड़ स्थित महाराजा सूरजमल जाट छात्रावास परिसर में गुरुवार को जाट समाज की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में महाराज सूरजमल की जयंती भी मनाई गई और इस दौरान आगामी 2 साल के लिए छात्रावास की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में ग्राम सांगटेड़ा निवासी बाबूलाल चौधरी को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। चौधरी ने कहा कि छात्रावास में नई तकनीक से बच्चों को अनेक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही जल्द ही कार्यकारिणी में अन्य पदाधिकारियों को नियुक्ति किया जाएगा। बैठक में आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा भी पेश किया गया। इस दौरान छात्रावास के विकास से जुड़े मुद्दों और सामाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष देवेंद्र दलाल, एडवोकेट सुरेन्द्र चौधरी, मनोज चौधरी, रोहिताश कपूरिया, जसवंत माठ, राजेंद्र प्रसाद, मूलचंद, विजय चौधरी, संदीप जाट, ओमकार चौधरी, रामजीलाल जाखड़, कैलाश मास्टर, कैलाशचंद, राजेंद्र जाखड़, शीशराम मास्टर, मनोज खोजा, लीलाधर, लीलाराम, मानसिंह हवलदार समेत अनेक मौजूद रहे।