कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के न्यू पैरागोन स्कूल में शनिवार को विद्यालय चेयरमैन कैलाश चंद सैनी की अध्यक्षता में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा बड़ी श्रद्धा के साथ मां सरस्वती के भजनों की प्रस्तुति दी गई। उन्होंने कहा कि बसंत ऋतु आते ही प्रकृति का कण-कण खिल उठता है। मानव तो क्या पशु-पक्षी तक उल्लास से भर जाते हैं। हर दिन नई उमंग से सूर्योदय होता है और नई चेतना प्रदान करता है। इस मौके पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पीले रंग के वस्त्र पहने हुए थे। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एमडी लेखराज सैनी, प्रधानाचार्य राजेंद्र यादव, पूजा सैनी, डा.हेमंत सैनी, सुरेश चंद, विष्णु कुमार, कृष्ण, रामस्वरूप, कमल, संतोष, बबीता, खुशी, मुकेश, शिंभू दयाल व सत्यवीर अनेक लोग मौजूद रहे।
2025-02-01