KOTPUTLI-BEHROR: जागरुक बनें और कानून का सहारा लें: न्यायाधिपति

KOTPUTLI-BEHROR: जागरुक बनें और कानून का सहारा लें: न्यायाधिपति

अभिभाषक संघ काशपथ ग्रहण समारोह आयोजित

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति अनिल कुमार उपमन ने कहा है कि कानून में हर समस्या का समाधान है। जरुरत है तो हमें जागरुक बनने की। वे शनिवार को कोटपूतली के दि बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। न्यायाधिपति ने युवा वकीलों को लगन व ईमानदारी के साथ कठोर परिश्रम करने पर जोर देते हुए कहा कि इसका कोई विकल्प नहीं है। अध्यक्ष दयाराम गुर्जर द्वारा अवगत कराई गई समस्याओं व वकीलों से पुलिसकर्मियों द्वारा किए जाने वाले दुव्यर्वहार की शिकायत पर न्यायाधिपति ने कहा कि वकील कानून की मदद से किसी भी समस्या का समाधान कर सकता है। किसी को भी अधिकार नहीं है कि दुव्यर्वहार करे और न ही आपको अधिकार है कि आप किसी के कर्तव्य पालन में कोई रुकावट पैदा करें। उन्होंने समस्याओं व मांगों के संबंध में कहा कि संघ अपने न्यायिक अधिकारियों से लेकर मुख्य न्यायाधिपति के समक्ष अपनी बात रख सकता है। हमारी ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा। न्यायाधिपति उपमन ने अध्यक्ष दयाराम गुर्जर, उपाध्यक्ष सुशील कुमार यादव, सचिव हेमंत शर्मा व कोषाध्यक्ष ज्योति शर्मा को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। अध्यक्षता कर रहे जयपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजीत सिंह हिंगर ने कहा कि हमें आपसी संबंधों को पोषित करना है। बार और बैंच एक-दूसरे के पूरक हैं। दोनों ही मिलकर पीडि़तों को न्याय दिलाते हैं। उन्होंने बार और बैंच को विधिक विषयों पर समय-समय पर सेमिनार आयोजित करने का सुझाव देते हुए न्याय तंत्र की मजबूती में योगदान देने का आव्हान किया। डीजे ने पुलिसकर्मी द्वारा किए गए दुव्यर्वहार की शिकायत पर एसपी से बात करने का भरोसा दिलाया। अध्यक्ष दयाराम गुर्जर ने डीजे कोर्ट खुलवाने, पूर्व में मंजूर 12 करोड़ की राशि को दुबारा स्वीकृत कराकर नजदीक ही मौजूद भूमि पर जिला स्तरीय न्यायालयों की स्थापना पर खर्च करने, वकीलों की सुविधाएं बढ़ाने, एससी-एसटी कोर्ट का संचालन शुरु कराने की मांग रखी। संघ के पदाधिकारियों सहित एडवोकेट जयसिंह शेखावत, हरीराम यादव, सागरमल शर्मा, डा.रमाकांत शर्मा, पीके जोशी, मधुसूदन अग्रवाल, सुबेसिंह मोरोडिय़ा, अशोक यादव, हरिश्चंद्र चतुर्वेदी, जितेन्द्र रावत, जयसिंह शेखावत, रामजीलाल यादव, सुरेश गुर्जर, केके गुर्जर, भोजराज यादव, अशोक सैनी, प्रभा अग्रवाल, भगवान सहाय स्वामी, बजरंगलाल शर्मा, हजारीलाल यादव, अंजू, राजेन्द्र रहीसा, सतवीर पायला, राजेन्द्र चौधरी आदि ने अधिकारियों व जयपुर से आए वकीलों का स्वागत-सम्मान किया। कार्यक्रम में एडीजे भारत भूषण शर्मा, एडीजे सुरेश कुमार, एसीजेएम निलेश सिंह चौधरी, एसीजेएम ऋचा चौधरी, एएमजेएम मीनाक्षी अग्रवाल, जयपुर उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष सुबेसिंह यादव, एडवोकेट विकास जाखड़, राजकुमार कसाना, श्रीमती सुदेश कसाना, मनीष गुप्ता, अजयपाल सिंह चौहान, अशोक भरगड़, राजेश चौधरी, महेश सराधना, अंकित स्वामी, रवि शर्मा, योगेश सैनी, प्रेमप्रकाश शर्मा, महेश यादव, विमल गोयल, संदीप अग्रवाल, चेतराम रावत, सीताराम छेपट सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता व न्यायिककर्मी मौजूद रहे। न्यायाधिपति के पहुंचने पर ढोल-तासे बजाकर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया गया। बालिकाओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। अंत में अध्यक्ष दयाराम गुर्जर ने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। संचालन अभियोजन अधिकारी विजय जांगिड़ ने किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *