KOTPUTLI-BEHROR: बेटी को ससुराल छोडऩे गए पिता को रस्सियों से बांधकर पीटा

KOTPUTLI-BEHROR: बेटी को ससुराल छोडऩे गए पिता को रस्सियों से बांधकर पीटा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो

गोपालपुरा गांव का मामला, आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

महिलाओं ने भी चप्पलों से की जमकर पिटाई

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के गोपालपुरा गांव की कंजर बस्ती में रस्सी से बांधकर एक व्यक्ति की जमकर पिटाई करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष एक व्यक्ति की चप्पलों, डंडे और थाप-मुक्कों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीडि़त की शिकायत पर सोमवार को मुकदमा दर्ज छानबीन शुरु कर दी है। घटना का शिकार रोहिताश कंजर देवता गांव का रहने वाला है। पीडि़त रोहिताश ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह शनिवार को अपनी बेटी संगीता को उसके बच्चों सहित उसके ससुराल गोपालपुरा स्थित कंजरों की बस्ती में छोडऩे के लिए गया था। वह शाम को करीब 7 बजे गांव में पहुंचा तो गजराज, रबी, मनोज, बीना, रेखा, सुनिल व चार-पांच अन्य लोगों ने एकाएक उससे मारपीट शुरु कर दी। लोगों ने उसे एक लकड़ी के खंभे में रस्सी से बांधने के बाद सभी ने पीटना शुरु कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने उसके गले से चांदी की चेन, सोने की अंगूठी और जेब से 7 हजार रुपए भी निकाल लिए।

वीडियो सामने आने के बाद दर्ज हुआ मामला

महिला-पुरुषों द्वारा उसके साथ मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो में जमकर गाली-गलौच करने की आवाजें भी सुनाई दे रही है। मारपीट में उसके कपड़े फट गए। कुछ लोगों ने डंडों से पीटा तो कुछ लोगों ने थाप-मुक्कों से पिटाई की। यहीं नहीं, वीडियो में कई महिलाएं चप्पलों से उसकी धुनाई करती नजर आ रही हैं। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। पीडि़त के अनुसार, उसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सोमवार को मारपीट की वीडियो सामने आने पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज जांच शुरु कर दी है।

घटना के कारणों का खुलासा नहीं

मामले में थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा का कहना है कि घटना की जांच गहनता से की जा रही है। पूरे घटनाक्रम के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इनका कोई आपसी विवाद चल रहा है। हमने परिवादी रोहिताश द्वारा पेश की गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। दूसरे पक्ष की तरफ से अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

Share :

3 Comments

  1. 888slot login là nhà cái cá cược trực tuyến uy tín hàng đầu châu Á, được cấp phép hoạt động bởi tổ chức First Cagayan Leisure & Resort Corporation (First Cagayan) uy tín tại Philippines. Với hơn 10 năm kinh nghiệm hoạt động, trang web đã và đang thu hút đông đảo người chơi tham gia.

  2. V8 Poker, GPI và KingMaker – 3+ NPH game bài hot hit đang có mặt tại asia slot365. Bạn có thể lựa chọn chơi với nhiều chế độ: Đánh với máy, tự tạo bàn hoặc tham gia thách đấu với hội viên khác để tranh hạng Top 1, hốt ngay phần thưởng gấp 40 lần tiền cược ban đầu.

  3. Nhà cái cá cược slot365 link chính thức ra mắt vào năm 2019 và bằng sự nỗ lực của mình đã nhanh chóng ghi dấu ấn trong lĩnh vực giải trí online. Tuy còn gặp nhiều thử thách trong thời gian đầu thành lập, nhưng thương hiệu vẫn thành công chứng minh tầm quan trọng của mình trong mắt người dùng. Đến nay, đơn vị đã ghi nhận hàng triệu lượt đăng ký mới mỗi ngày và con số vẫn không ngừng tăng lên chóng mặt.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *