KOTPUTLI-BEHROR: बेटी को ससुराल छोडऩे गए पिता को रस्सियों से बांधकर पीटा

KOTPUTLI-BEHROR: बेटी को ससुराल छोडऩे गए पिता को रस्सियों से बांधकर पीटा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो

गोपालपुरा गांव का मामला, आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

महिलाओं ने भी चप्पलों से की जमकर पिटाई

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के गोपालपुरा गांव की कंजर बस्ती में रस्सी से बांधकर एक व्यक्ति की जमकर पिटाई करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष एक व्यक्ति की चप्पलों, डंडे और थाप-मुक्कों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीडि़त की शिकायत पर सोमवार को मुकदमा दर्ज छानबीन शुरु कर दी है। घटना का शिकार रोहिताश कंजर देवता गांव का रहने वाला है। पीडि़त रोहिताश ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह शनिवार को अपनी बेटी संगीता को उसके बच्चों सहित उसके ससुराल गोपालपुरा स्थित कंजरों की बस्ती में छोडऩे के लिए गया था। वह शाम को करीब 7 बजे गांव में पहुंचा तो गजराज, रबी, मनोज, बीना, रेखा, सुनिल व चार-पांच अन्य लोगों ने एकाएक उससे मारपीट शुरु कर दी। लोगों ने उसे एक लकड़ी के खंभे में रस्सी से बांधने के बाद सभी ने पीटना शुरु कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने उसके गले से चांदी की चेन, सोने की अंगूठी और जेब से 7 हजार रुपए भी निकाल लिए।

वीडियो सामने आने के बाद दर्ज हुआ मामला

महिला-पुरुषों द्वारा उसके साथ मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो में जमकर गाली-गलौच करने की आवाजें भी सुनाई दे रही है। मारपीट में उसके कपड़े फट गए। कुछ लोगों ने डंडों से पीटा तो कुछ लोगों ने थाप-मुक्कों से पिटाई की। यहीं नहीं, वीडियो में कई महिलाएं चप्पलों से उसकी धुनाई करती नजर आ रही हैं। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। पीडि़त के अनुसार, उसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सोमवार को मारपीट की वीडियो सामने आने पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज जांच शुरु कर दी है।

घटना के कारणों का खुलासा नहीं

मामले में थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा का कहना है कि घटना की जांच गहनता से की जा रही है। पूरे घटनाक्रम के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इनका कोई आपसी विवाद चल रहा है। हमने परिवादी रोहिताश द्वारा पेश की गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। दूसरे पक्ष की तरफ से अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *