जल जीवन योजना के तहत बनी थी टंकी
मोटर जली, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के रघुनाथपुरा गांव में जल जीवन योजना के तहत लाखों की लागत से बनी पानी की टंकी पिछले लंबे समय से शोपीस बनी हुई है। बोरिंग में डाली गई मोटर जल चुकी है, जिससे ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। वार्ड पंच नरेश कुमार जांगिड़, राजेंद्र जांगिड़, लीलाराम जांगिड़, मामराज गुप्ता, रजत शर्मा, सतीश शर्मा व अमित गुप्ता समेत अनेक लोगों ने बताया कि बोरिंग में डाली गई मोटर जल चुकी है। जलापूर्ति के लिए डाली गई बेहद निम्न क्वालिटी की पाइप लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। अब गांव में पानी का संकट गहरा गया है। इस संबंध में विभाग में शिकायत किए जाने के बाद भी अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया तो पंच नरेश कुमार जांगिड़ ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इसकी शिकायत की है। आरोप है कि ठेकेदार ने टंकी के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया और उपकरण भी निम्न क्वालिटी के डाले गए। ग्रामीण भीम सिंह, महिपाल जाट, समर कुमावत, विजय कुमार जाट, फूलचंद सेन, पिंटू जाट, नेतराम शर्मा सहित अनेक लोगों ने जल्द ही कार्रवाई किए जाने की मांग की है।