KOTPUTLI-BEHROR: धड़ल्ले से जारी अवैध खनन, प्रशासन बना बेबस

KOTPUTLI-BEHROR: धड़ल्ले से जारी अवैध खनन, प्रशासन बना बेबस

पुलिस और माइनिंग विभाग पर मिलीभगत के आरोप

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पवाना अहीर गांव के ग्रामीणों ने अवैध खनन के खिलाफ शुक्रवार को एक बार फिर उपखंड अधिकारी बृजेश चौधरी से मुलाकात की और हालातों से अवगत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि आबादी क्षेत्र, स्कूल, बालिका छात्रावास और अनुसूचित जाति मोहल्ले के बीच संचालित चार खनन पट्टों में से एक पट्टा डीजीएमएस अजमेर द्वारा प्रतिबंध के बावजूद लगातार खनन जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में खुलेआम अवैध ब्लास्टिंग, पत्थरों की लोडिंग और एक्सप्लोसिव का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने माइनिंग विभाग और पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि यह मजबूरी नहीं, मिलीभगत है। दो दिन पहले कलेक्टर कार्यालय पर ग्रामीणों ने शिकायत की थी, जिस पर एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने सख्त निर्देश दिए थे कि रात्रिकालीन खनन बंद हो, लेकिन जमीनी हालात जस के तस हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे एसडीएम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे। इस मौके पर राधेश्याम शुक्लावास, नंदराम यादव, सुल्तान यादव, लालचंद यादव, ग्यारसीलाल आर्य, यादराम आर्य और राजू यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share :

58 Comments

  1. : – Clear Meds Hub

  2. Mexican pharmacy price list: MedicExpress MX – buying prescription drugs in mexico online

  3. Buy sildenafil online usa sildenafil Buy sildenafil online usa

  4. Generic Cialis without a doctor prescription: tadalafil – Buy Tadalafil 20mg

  5. Purchase amoxicillin online buy amoxil Amoxicillin 500mg buy online

  6. UK online antibiotic service: amoxicillin uk – UK online antibiotic service

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *